





धरमजयगढ़ न्यूज़ — प्रदेश में बस्तर दशहरा उत्सव के बाद रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ दशहरा उत्सव की ख्याति न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश स्तर में भी अपनी एक पहचान बना चुकी है. आपको बता दे विजयदशमी पर्व पर लाखों की संख्या में एक बड़ा जन सैलाब यहां उमड़ पड़ता है. वही आज मूर्ति स्थापना से इस पर्व की शुरुआत हो चुकी है
विशेष तांत्रिक विधि विधान के साथ पूजा पाठ का अपना एक विशेष मान्यता है. हर दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी श्रद्धालुओं को भाव विभोरित कर देते हैं प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन भी इस मंच पर होता आया है.वहीं समिति के अध्यक्ष आशीष विश्वास और सचिव श्यामल पुरकायस्थ सहित पूरी समिति की टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ज़ी जान से जुटे हुए है.

विशाल काय 50 फीट रावण दहन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है.जो विशाल आतिशबाजियों के साथ किया जाता है. कहां जाता है कि एक बार जो यह उत्सव को देखने के लिए शामिल होता है. आने वाले उत्सव में दशहरा उत्सव मनाने वह स्वयं धरमजयगढ़ की ओर खिंचा आता है.







