





धरमजयगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर इस बार विजयदशमी पर्व को विशेष रूप से मना रहे है ।
इसी कड़ी में आगामी 30 सितंबर, मंगलवार को धरमजयगढ़ नगर में स्वयं सेवको द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया! जिसमे सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासित पंक्तियों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से गुजरें ।
यह संचलन थाना परिसर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुये दशहरा मैदान पहुंचा । वही ध्वज शिष्टाचार के बाद
वाद्य यंत्रों की धुन पर शंखनाद करके गणवेश धारी स्वयंसेवक कतारबद्ध तरीके से कदमताल के साथ भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए आगे बढ़े. मार्ग में स्वयंसेवकों का उत्साह और अनुशासन नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा
पथ संचलन कार्यक्रम .में .अध्यक्षता पद्मश्री जागेश्वर यादव मुख्य वक्ता गोपाल यादव नें की । वहीं संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह पथ संचलन केवल एक आयोजन मात्र नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक परंपरा, संगठन शक्ति और एकजुटता का सशक्त संदेश देने वाला है ।
विजयदशमी पर्व शक्ति, सत्य और धर्म की विजय का प्रतीक है, और इसी भाव को आत्मसात करते हुए संघ के स्वयंसेवक नगर भ्रमण किया विभिन्न स्थानों पर स्वागत की भी विशेष व्यवस्थाएँ की गई थी ।
समाज के हर वर्ग से इस आयोजन में शामिल होकर सांस्कृतिक परंपरा और राष्ट्रीय एकात्मता का संदेश दिया.







