लैलूंगा पुलिस क्यों मेहबार है शिक्षा के मंदिर में मारपीट करने वालों पर?, शिक्षक से लूटपाट करने वालों पर पुलिस ने लगाई सामन्य धारा

लैलूंगा
स्कूल में घूसकर शिक्षक से मारपीट कर 5 हजार लूटने वालों पर लैलूंगा पुलिस सामान्य धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला देवगुडीपारा में पदस्थ शिक्षक प्रेम साय यादव के साथ 6 अक्टूबर को तीन लोगों ने स्कूल में घूसकर मारपीट करते हुए उनके शर्ट के पॉकेट में रखे 5 हजार रूपये को लूट कर ले गये थे। मारपीट एवं लूट पाट करने वालों के खिलाफ पीडि़त शिक्षक जब लैलूंगा थाना शिकायत लेकर पहुंचा तो शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं किया बल्कि उल्टा पीडि़त शिक्षक को ही थाना से भागा दिया गया। पीडि़त शिक्षक लैलूंगा पुलिस से दुखी होकर फरीयाद लेकर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के पास 7 अक्टूबर 2025 को पहुंचा, रायगढ़ एसपी के पास आवेदन देने पर लैलूंगा पुलिस पीडि़त शिक्षक के रिपोर्ट पर आरोपी अमन गुप्ता, सागर गुप्ता एवं एक अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 266/25 धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि पीडि़त शिक्षक ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को दिए गये आवेदन में उल्लेख किया है कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए 5 हजार रूपये को लूट कर ले गये हंै, साथ ही मारपीट करते समय आरोपियों ने एक ग्रे रंग की बेलेनो कार से राड़ तथा बड़ा वाला पेचकश लेकर जान मारने की कोशिश किया है। लेकिन पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करने के बाद भी पीडि़त शिक्षक के आवेदन पर लैलूंगा पुलिस सही तरीके से कार्यवाही न करते हुए एक बार फिर आरोपियो को लाभ पहुंचाते हुए सामान्य धारा के तरहत अपराध दर्ज किया है। जबकि पीडि़त शिक्षक ने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया आरोपियों ने ग्रे कलर का कार में आकर मारपीट किया है लेकिन लैलूंगा पुलिस ने अपने रिपोर्ट में न तो कार का उल्लेख किया है और न ही जान से मारने के लिए निकाले गये औजार का ऐसा करने लैलूंगा पुलिस आरोपियों का हौसला बुलंद करने का काम किया है।
