
देशभर में आज गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण द्वारा इंद्र के अभिमान को तोड़ने और गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा करने की पौराणिक कथा से जुड़ा है.
सुबह से ही मंदिरों और घरों में श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाकर उसकी पूजा कर रहे हैं. विभिन्न स्थानों पर अन्नकूट का प्रसाद तैयार किया जा रहा है, वही हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी धरमजयगढ़ के नीचे पारा जयस्तंभ चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर पर अन्नकूट का भोग भंडारा लगाया जायेगा, जिसे सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. श्रद्धालुओं का एक बड़ा जन सैलाब इस प्रशाद को प्राप्त करने उमड़ता है.

