विधायक चक्रधर सिंह ने महात्मा गांधी की मूर्ति का किया अनावरण
जिला प्रभारी रजनीश तिवारी, लैलूंगा प्रभारी विभाष सिंह, सुरेंद्र सिदार,हृदय राम,विद्यावती हुए शामिल
लैलूंगा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विधानसभा मुख्यालय लैलूंगा में विधानसभा स्तरीय भरोसा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा।कार्यक्रम की शुरुआत विधायक निधि से निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति अनावरण से किया गया, ब्लॉक ऑफिस चौक के पास 5 लाख की लागत से लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण विधायक चक्रधर सिंह ने फूलमाला अर्पित कर किया। भरोसा यात्रा पाकरगांव से होते हुए 25किमी तक अलग अलग गांवों से गुजरते हुए तोलमा में सभा आयोजित कर समापन किया गयाउपस्थित विधायक चक्र्धर सिंह सहित प्रभारियों ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा विगत 5 वर्षों में किए गए जनहित कार्यों को भरोसा यात्रा के माध्यम से आम जनों तक पहुंचाया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी रजनीश तिवारी, विधानसभा प्रभारी विभाष सिंह, प्रभारी युसूफ छाया,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओमसागर पटेल, सुरेंद्र सिदार, पूर्व विधायक हृदय राम राठिया,महिला अध्यक्ष विद्यावती सिदार, जिला सभापति यशोमती सिदार, नगर अध्यक्ष मंजू मित्तल, उपाध्यक्ष रविंद्र पाल, विधानसभा अध्यक्ष रुपेश पटेल,बीडीसी सहित स्थानीय कार्यकर्ता एवं पार्षद,व नगर पंचायत की टीम उपस्थित रहे।
युकां कार्यकर्ताओं नें ‘विभाष‘ का किया भव्य स्वागतभरोसा यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे लैलूंगा विधानसभा के प्रभारी विभाष सिंह का युवा कांग्रेसियों ने फूलमाला से स्वागत किया और कॉलेज चौक से नारेबाज़ी करते हुए वाहनों के काफिलों से स्वागत किया।