
धरमजयगढ़ न्यूज़ —- धरमजयगढ़ मे वर्षो से स्थापित डाकघर मे काफ़ी असुविधा का आलम है. हद तो तब हो गई जब वहा की C. P. U. मशीन लगभग 6 दिनों से बंद पड़ी हुई है.जिससे रजिस्ट्री के सारे काम ठप्प पड़े हुये है. मशीन के खराब हो जाने से जहां एक और आम नागरिक को असुविधा हुई है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय विभाग भी हाथ में हाथ धरा बैठा है. विभाग में जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते से यह मशीन खराब है.कई दिनों से बनाए जाने पर भी नहीं बन पाई जिसे रायगढ़ भेजा गया है. कुछ दिनों बाद सुधार की उम्मीद है. सबडिवीजन इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि जल्द ही इसे चालू किया जाएगा. डाक घर ऑफिस के जिम्मेदारों द्वारा ऐसे वक्तव्य से आमजनों मे काफ़ी आक्रोश व्याप्त है. सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनों को मिले इसके लिए डाकघर में भी अनेकों योजना है मगर धरमजयगढ़ मे इस विभाग को देखने वाले ही लापता है!
