
धरमजयगढ़ न्यूज़ —राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद रायपुर द्वारा जोनल स्तरीय विज्ञान मेला एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन पीएम श्री नटवर स्कूल रायगढ़ में किया गया ।
विकसित और आत्मनिर्भर भारत विषय पर केंद्रित इस आयोजन में पीएम श्री धरमजयगढ़ के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जोनल स्तर पर विज्ञान क्लब में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसमें पुष्पक प्रधान, अनिमेष कुमार बैगा, अंश त्रिपाठी और टुकेश डडसेना प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के प्राचार्य एच. यू. खान ने बताया कि मार्गदर्शक शिक्षक डॉ. रवि कुमार यादव के मार्गदर्शन में छात्रों ने सराहनीय सफलता पाई है । कंप्यूटर टीचर सिम्पी असाटी, ममता कुजूर और पीटीआई कांता प्रसाद गुप्ता का भी अहम सहयोग रहा । विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है ।
