
धरमजयगढ़ । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जन्म जयंती पर रायगढ़ जिले में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। जो 12 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे घरघोड़ा से प्रारंभ होकर 12 किलोमीटर की दूरी तय कर तमनार में सम्पन्न होगी। यूनिटी मार्च में मंडल धरमजयगढ़ से भी सैकड़ों लोग शामिल होंगे। जिसमें युवा, महिला, व्यवसायी, किसान, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी सहित सभी वर्ग के गणमान्य लोगों की भागीदारी होगी। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष भरतलाल साहू कहा कि देश के भीतर सैकड़ों रियासतों में बटे सभी रियासतों को एक कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के साथ अखंड भारत की नींव रखी। सरदार पटेल न केवल एक राजनेता थे, बल्कि एक दूरदर्शी राष्ट्र निर्माता भी थे। जिन्होंने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूत किया। उनकी 150 वीं जयंती पर उन्हें याद करना भारत की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। अध्यक्ष भरतलाल साहू ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस पुनीत अवसर पर सभी यूनिटी मार्च में शामिल होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
