
धरमजयगढ़ न्यूज़ — धरमजयगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सरकार के अथक प्रयासो से वार्ड पार्षद और स्थानीय जनो के मांग अनुरूप आज दिनांक 14.11.2025 को वार्ड क्रमांक 02 मे स्ट्रीट लाइट ( ट्यूबलर पोल )का वार्ड के पार्षद,स्थानिय वार्ड वाशियों की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ.

आपको बता दे की नगर की कई गलिया अँधेरे मे डूबी हुई थी.जहाँ वार्ड वासी और पार्षदों की मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार के अथक प्रयासों से यह अब पूर्ण होनें जा रही है. वार्ड के निवासी यदुनाथ मंडल नें बताया की यह मार्ग आवागमन से भरा हुआ है.

काफी व्यस्त मार्ग है. रात को आवागमन करने मे बहुत परेशानी होती थी छोटी मोटी घटनाये भी अंधेरे की वजह से होती रही है. मैं नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सरकार वार्ड के पार्षद को इस कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ.वही आज के इस कार्यक्रम मे नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार,वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद रीमा अधिकारी,
एवं वार्ड क्रमांक 01, के पार्षद तपन मीतू भद्र,वार्ड क्रमांक 06, के पार्षद टार्जन भारती,वार्ड क्रमांक 07, के पार्षद विजय यादव ,वार्ड क्रमांक 13, के पार्षद अजय राठिया,वार्ड क्रमांक 14, क्रमांक पार्षद नरेश राठिया,विक्की पांडेय,रमेश ठाकुर, गोलू रवानी,अनिल पांडेय,जदू मंडल,शशी पटेल,
महेश देवनाथ, कैलाश दास, मिथुन दास, विकास अधिकारी, नगर पंचायत के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी भरत लाल साहू ,इंजिनियर धरमलाल सिदार व वार्ड क्रमांक 02, के समस्त। गंणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
