
धरमजयगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष मतदाता शुद्धिकरण अभियान (SIR) में व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी ने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं, कर्मठ कार्यकर्ताओं व भाजपा समर्थित परिवारों एवं अन्य से भी विनम्र आह्वान किया है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक अपने तथा अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में दुरुस्त कराने के साथ ही आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जोड़ें, ताकि किसी भी परिवार का सदस्य मताधिकार जैसे महत्वपूर्ण अधिकार व शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए।
और वहीं चैनानी ने विशेष आग्रह करते हुए स्मरण कराया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित किया गया होगा, जिसे प्रत्येक परिवार पूर्ण रूप से भरकर 4 दिसंबर से पूर्व बीएलओ के पास अवश्य जमा कर दें। यह प्रक्रिया मतदाता सूची की शुद्धता बनाए रखने का सबसे महत्वपूर्ण कदम है।
आगे उन्होंने कहा कि “मतदाता सूची में शुद्धता आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा है तथा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने का पहला आधार भी।”यदि किसी को फॉर्म भरने में तकनीकी या अन्य प्रकार की कठिनाई आती है तो उनसे संपर्क कर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। अंत में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व नागरिकों से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील करते हुए इसे जनजागरूकता का अभियान बताया।
