भगवती मंदिर मां अंबे टिकरा में जल रहे लोगों के मनोकामना रूपी आस्था के ज्योत, वही नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है नवरात्र का यह पर्व , पखवाड़े भर से मंदिर सहित तमाम समितियां की व्यापक स्तर पर चल रही तैयारी आज अंतिम रूप ले ली है वही जय स्तंभ चौक स्थित दुर्गा पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की मूर्ति पूजा स्थापना विधि विधान से करमा नृत्य दल के साथ आतिशबाजी सहित कलश यात्रा निकाल करके की गई
वही पंडित वासुदेव महाराज जी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से स्थापना पर्यंत आगे का पूजा पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में माता, बहने शामिल हुए वहीं चुनाव अचार संहिता को लेकर के प्रशासन भी अलर्ट पर है, सभी समितियां की बैठक कर निर्देशों का पालन करते हुए इस पर्व को मनाने के लिए अनुमति जारी कर दी गई है वहीं पूरी नगर मे सुरक्षा को लेकर के पुलिस की चाक चौगंध व्यवस्था है, वहीं पुलिस विभाग द्वारा लगाया गया तीसरी आंख भी सीसीटीवी कैमरा इस पर्व में सुरक्षा को और भी मजबूत करेगा