
धरमजयगढ़। नगर पंचायत धरमजयगढ़ इन दिनों एक नए रूप की ओर अग्रसर है। सुबह की पहली किरण के साथ ही नगर पंचायत के सीएमओ भरत साहू, इंजीनियर धरमलाल साहू और उनकी पूरी टीम स्वयं मैदान में उतरकर चौक-चौराहों की सफाई से लेकर नालियों तक का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार भी इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर जुड़ते हुए न केवल सफाई व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं, बल्कि शहर की सड़क मरम्मत,साफ सफाई,स्ट्रीट लाइटों से जुड़ी हर समस्या पर तत्परता से कार्यवाही करते दिख रहे हैं।
और वहीं प्रतिदिन हर वार्ड में पहुंचकर छोटी-बड़ी समस्याओं का जायजा लेना, लोगों की बात सुनना और मौके पर ही समाधान निकालना—यह नेतृत्व शैली अब नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। अध्यक्ष अनिल सरकार और सीएमओ भरत साहू की कार्यशैली की यह ‘जुगलबंदी’ धरमजयगढ़ नगर पंचायत में एक नई ऊर्जा का संचार कर रही है।
बहरहाल नगर के विकास और स्वच्छता के प्रति इस तरह की निष्ठा ने जनमानस में उम्मीद की एक नई किरण जगा दी है, मानो धरमजयगढ़ अपने उजले भविष्य की ओर निरंतर कदम बढ़ा रहा हो।
