
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धरमजयगढ़—
धरमजयगढ़ विकास खण्ड के पुरूंगा कोल मांइस अंबुजा सिमेंट (अडानी ) को आबंटन हुआ है, अंबुजा कंपनी का पुरूंगा कोल मांइस का पर्यावरण जन सुनवाई पूर्व मे एक बार निरस्त हो चूका है ग्रामीणों की एकजुटता के आगे कंपनी की एक न चली वही होने वाली जनसुनवाई को निरस्त करना पड़ा! ग्रामीणों का कहना है हम लोगों द्वारा ग्राम सभा में प्रस्ताव पास किया गया है कि पुरूंगा में कोयला खदान नहीं खुलना है तो नहीं खुलेगा। अगर कंपनी वाले जबरदस्ती पर्यावरण जन सुनवाई करना चाहते हैं तो जरा सोच ले इसका अंजाम क्या होगा? ग्रामीणों की लाख विरोध के बाद भी कंपनी पर्यावरण जन सुनवाई करवाने में उतावले हैं। चर्चा का विषय बना हुआ है कि पुरूंगा कोल मांइस की पर्यावरण जन सुनवाई 15 से 22 जनवरी के बीच हो सकता है, और इसके लिए कंपनी वाले गुपचुप तरीके से ग्रामीणों को अपने पक्ष में करने लगे हुए हैं। लेकिन कंपनी वालों की एक भी चाल नहीं चलने देंगे, ग्रामीणों का कहना है कि अडानी लाख कोशिश कर ले हम पुरूंगा कोल मांइस खुलने नहीं देंगे!
