
धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, युगपुरुष राजनेता एवं देश को विकास की नई दिशा देने वाले अनेक ऐतिहासिक योजनाओं के सूत्रधार भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती 25 दिसम्बर को धरमजयगढ़ में श्रद्धा, सम्मान और गरिमा के साथ मनाई गई। अटलजी के जन्म शताब्दी वर्ष को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक नगरीय निकाय में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है।

इसी क्रम में धरमजयगढ़ स्थित अटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सांसद राधेश्याम राठिया ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने अटलजी को छत्तीसगढ़ राज्य का शिल्पकार बताते हुए कहा कि उनका दूरदर्शी नेतृत्व, राष्ट्र के प्रति समर्पण और मानवीय संवेदना आज भी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा परिसर की समुचित व्यवस्था की गई तथा अतिथियों का आत्मीय सेवा-सत्कार किया गया।

इस अवसर पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम भाई पटेल नगर पंचायत के अध्यक्ष अनिल सरकार उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव पार्षद नरेश राठिया, सुरेश राठिया, विजय यादव,टार्जन भारती, अजय राठिया, सभी पार्षद गण मंडल के महामंत्री भोगेश्वर बेहरा, मुकेश हलधर, गोविन्द महंत, रोहन सरकार,नीरज अग्रवाल, समय अग्रवाल, तपन भद्र,सभी पदाधिकारी भाजपा के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता विजय अग्रवाल, नटवर अग्रवाल एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नगर पंचायत के मुख्य नगरपंचायत अधिकारी भरत लाल साहू, इंजीनियर धर्मलाल सीदार, सहित पूरा नगर पंचायत का अमला भी मौजूद रहा!वहीं सभी ने अटलजी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

बहरहाल समूचा कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रनिर्माण में अतुलनीय योगदान, छत्तीसगढ़ के प्रति उनके विशेष स्नेह और जनकल्याणकारी सोच को स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र नमन अर्पित करने का सशक्त प्रतीक बना।
