
धरमजयगढ़ न्यूज़ — अटल बिहारी वाजपेई जी के 100 वी जन्म जयंती को “अटल स्मृति” दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है!वही आज दिनांक 03012026 दिन शनिवार समय 03 बजे धरमजयगढ़ विधानसभा स्तरीय इस कार्यक्रम का आयोजन यादव भवन जेल पारा मे रखा गया है!इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री राधे श्याम राठिया, जिला अध्यक्ष श्री अरुणधर दीवान व धरमजयगढ़ विधानसभा के प्रभारी श्री सुरेंद्र बेसरा जी का मार्गदर्शन होगा!वही इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री महेश चैनानी नें भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ,श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है!
