
धरमजयगढ़ न्यूज़ —- धरमजयगढ़ के कई ग्रामीण अंचलो मे खाद्यान वितरण प्रणाली का बहुत ही बुरा हाल है. जिसकी सुध लेने वाला शायद अब कोई नहीं विभाग भी सिर्फ खानापूर्ति ही कर रहा है. नतीजा कई ग्रामीण आज भी अपने अधिकारों से वंचित है.और संचालकों के भय का ऐसा प्रकोप की फिंगर पहले लगवा लिया जा रहा है और अनाज महीने तक नहीं मिल रहै है.
आखिर ऐसा खेल धरमजयगढ़ ब्लॉक के कई दुकानों में क्यों हो रहा
जब हमारी टीम गांव पर पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें फिंगर लगवा लिया गया है मगर अनाज नहीं दिया जा रहा है.गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि दुकानों में शॉर्टज होने की वजह से इसकी भरपाई ऐसे ढंग से की जाती है. पहले ग्रामीण से पौस मशीन में अंगूठा लगवा लिया जाता है. बाद में ग्रामीण अपने ही अनाज को लेने के लिए भटकते दिखाई देते हैं.
ग्रामीणों का आरोप पूर्व में किए गए शिकायतों का नहीं हुआ असर आज भी चल रहा है वही ढरा
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी अनुविभागीय अधिकारी राज्य सहित खाद्य विभाग को भी इसकी शिकायत प्रेषित की गई है मगर कोई ठोस कदम इन पर कार्रवाई को लेकर के नहीं उठाया गया और यह खेल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कम होने का नाम ही नहीं ले रहा आखिर हम कब तक इस ठगी का शिकार होंते रहेंगे.
अब हो रही उच्च स्तरीय जांच कि मांग प्रधानमंत्री कार्यालय सहित मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजी जा रही लिखित शिकायत
सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक खाद्यान वितरण प्रणाली को लेकर ब्लॉक में चल रहे शॉर्टेज के खेल का शिकायत जिसमें उच्च स्तरीय जांच की मांग कि जा रही है. बताया जा रहा है कि ब्लॉक में बड़े पैमाने मै दुकानों में शॉर्टज रहा है. जिसका खेल काफी लंबे समय तक हुआ हैँ अब भी उस शॉर्टेज की भरपाई हितग्राहियों से अंगूठा लगवा कर कि जा रही हैँ. पूर्व में की गई शिकायत और उसकी औपचारिकता पूर्ण विभागीय कार्यवाही से भी लोग असंतुष्ट हैं और पूरा ठीकरा संबंधित विभाग को दोषी टहरा रहे हैं!
