विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ में विभिन्न जगहों से आए हुए किसानों ने आज विधायक निवास पहुंचकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी उन्होंने धन्यवाद कहा और बताया कि आज हमारी यह खुशहाली की स्थिति आप की ही वजह से है 15 वर्ष की भाजपा के शासन काल में जो नहीं हो पाया उसे आपने पूरा करवाया है चाहे वह धान का बोनस हो चाहे वह तेंदूपत्ता का हो चाहे वह भूमिहीन किसान योजना का हो शासन के सभी अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को बखूबी प्राप्त हुआ है वही सॉरी कुमार चंद्र ,मयाराम: मन मास राठिया शंकर राठिया नकुल सिंह राठिया सहित कई किसान धन्यवाद ज्ञापन में मौजूद रहे