



धरमजयगढ़। आगामी राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर धरमजयगढ़ प्रेस क्लब की बैठक पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में दोपहर दो बजे आयोजित की गई। बैठक में प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान ध्वजारोहण कार्यक्रम की रूपरेखा, समय निर्धारण एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम निर्धारित तिथि को गरिमामय एवं अनुशासित ढंग से सुबह साढ़े सात बजे संपन्न कराया जाएगा।
प्रेस क्लब के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आपसी सहयोग पर जोर दिया तथा सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित रहने की अपील की गई। बैठक में राष्ट्रीय एकता और पत्रकारिता की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए आयोजन को भव्य रूप देने पर सहमति बनी।
बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष नारायण बाईन,सचिव विवेक पांडे,उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजपूत,असलम खान,संरक्षक विजय अग्रवाल,कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल,सहसचिव राजू अग्रवाल,मीडिया प्रभारी राजू यादव और रोहित तिर्की उपस्थित रहे।





