धरमजयगढ़ । शुक्रवार से क्लब मैदान में विराजी मां दुर्गा का पंडाल इस बार केदारनाथ धाम की थीम पर सजाया गया है जो पूरे जिले में एक अलग पंडाल के रूप के देखा जा रहा है साथ ही लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
और आयोजक समिति द्वारा भी इस बार इस आयोजन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है इसी क्रम में बीती रात आयोजित धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में माता का जगराता के बाद शनिवार को इंडियन आइडल फेम के सिंगर और स्वर्ण स्वर के विजेता कलाकार द्वारा आर्केस्ट्रा एवर ग्रीन का आयोजन किया गया है.जो शाम को डांडिया नृत्य के तुरंत बाद से शुरू किया जाएगा