धरमजयगढ़ । विधानसभा चुनाव यूं तो किसी त्योहार से कम नहीं होता लेकिन प्रचार अभियान के बीच नवरात्रि आने से नेताओं की शक्ति का इम्तिहान भी हो रहा है।और इसी कड़ी में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, प्रचार के दौरान भी व्रत कर रहे है.एक तरफ जहां नेताओं को सांस लेने की भी फुरसत नहीं है.और हर नेता अपने विधानसभा में जी तोड़ मेहनत करके प्रचार अभियान में जुटा हुआ है वहीं इस भागमभाग के बीच विधायक लालजीत सिंह राठिया नवरात्र का व्रत रखे हुए हैं।और पूरे विधिविधान से मां शक्ति एक पूजा में मग्न है आपको बता दे विधायक लालजीत के दिन की शुरुवात देवी पूजा से होती है और दिनभर वोटर के बीच रहकर तथा इस गर्मी के बीच भयंकर थकाने वाले जी तोड़ मेहनत के बाद भी विधायक लालजीत जनसंवाद मे जुट जाते हैं इतनी दिमागी परिश्रम में भी व्रत रखना एक चैलेंज माना जा सकता है।
सिर्फ पानी पीकर रहते हैं विधायक लालजीत
धरम करम में खासी रुचि रखने वाले प्रखर आदिवासी की नेता व धरमजयगढ़ के युवा विधायक लालजीत सिंह राठिया नौ दिन का व्रत रहते हैं। जिसमे खास बात यह है कि लालजीत व्रत के दौरान दिनभर सिर्फ पानी पीकर ही रहते हैं। इस बार भी नवरात्रि पर पूरे 9 दिन तक विधायक लालजीत सिंह कठोर उपवास पर हैं और घर पर ही हैं फिर भी उनका जनसम्पर्क निरंतर जारी है।