छत्तीसगढ़ टुडे 24 रिपोर्ट–हाथियों के संरक्षण और संवर्धन के नाम पर वैसे तो कई करोड़ रुपये वन मंडल धर्मजयगढ़ को आते हैं जिसके तहत कई बड़े-बड़े डैम और तालाबों के कार्य इनके द्वारा किए जाते हैं मगर जहां बात करें हाथियों की मौत के विषय में तो इस पर आज भी वन मंडल धर्मजयगढ़ गंभीर नहीं दिखता ताजा मामला
धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल परिक्षेत्र से जुड़ा है जहां मंगलवार को एक मृत हाथी की लाश पाई गई बताया जाता है कि यह शव दो से तीन दिन पहले की रही होगी जिसकी मौत विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से हुई वही वन मंडल द्वारा आरोपियों को अपने गिरफ्त में रख उन्हें न्यायालय में डिमांड पर पेश कर दिया गया लेकिन एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिर कब तक इस तरह एक के बाद एक हाथियों की लगातार मौत का सिलसिला जारी रहेगा आखिर विभाग इस पर अंकुश लगाने में नाकामयाब क्यों साबित हो रहा है 2021-22 से अब तक लगभग 9 से 10 हाथियों की मौत हो चुकी है