भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराते हुए सेमी फाइनल के लिए अपना नाम दर्ज करा लिया है वर्ल्ड कप के अंक तालिका में भारत सबसे आगे वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच आज हुए मैच में भारत ने 229 में 9 तो वहीं इंग्लैंड 129 रनों में ही सिमट गया वही मोहम्मद शमी ने 22 रन देते हुए चार विकेट झटके बुमरा ने तीन , कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके भारत वासियों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल के साथ फाइनल की दी अग्रिम बधाई