कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों सहित कार्यकर्ताओं ने किया प्रचार प्रसार तेज,
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज—छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जहां आज एक तरफ पहले चरण की मतदान आज संपन्न हो रहा है तो वही दूसरे चरण के लिए 17 तारीख के मतदान में कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य दलों व पार्टी प्रत्याशी उनके कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने में एड़ी चोटी लगाते दिख रहे हैं वहीं बात करें यदि पार्टी प्रत्याशियों की तो उन्हें भी रात और दिन अपने प्रचार में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है इसी कड़ी में
आज भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया ने धर्मजयगढ़ क्षेत्र मेंअपने कार्यकर्ताओं के साथ धुआंधार प्रचार किया लोगों से मिल रहे जन समर्थन से वह बिल्कुल अपने जीत को लेकर वे निश्चित है
वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपने प्रत्याशि को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाने का कटिबंध संकल्प लेते हुए धुआंधार प्रचार करते दिख रहे हैं
वही लालजीत सिंह राठिया विधानसभा क्षेत्र के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काफी मजबूत पैठ बनाते दिखाई दे रहे हैं हर गांव में ग्रामीण उनसे मिलने के लिए आतुर है वही उनके 10 साल के विधायक की कार्यकाल में किए गए विकास कार्य और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जिस स्तर पर दूर दराज ग्रामीण जनों तक पहुंचाएं हैं उसे लेकर वहअपने जीत के लिए बिल्कुल आस्वस्त दिखाई पड़ रहे हैं बहरहाल अब आने वाला समय ही बतायेगा कि धरमजयगढ़ विधानसभा का आगामी विधायक कौन होगा ???