*छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़*बम विस्फोट एवं मुठभेड़ में एक जवान शहीद, पांच अन्य घायल, कांकेर में नक्सली मुठभेड़ में ग्रामीण की मौत*
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 70.87 फ़ीसदी मतदान भानु प्रतापपुर में सर्वाधिक 79.10 फ़ीसदी वोट पड़े बीजापुर में सबसे कम 40.98 फ़ीसदी बोटिंग आम चुनाव 2023 के तहत पहले चरण के लिए 20 विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान हुआ पहले चरण में लगभग 70.87 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया अंतिम आंकड़े आने पर मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है बस्तर संभाग में नक्सली हिंसा की घटनाओं के बीच मतदान निपटा मतदान के दौरान कई स्थानों में फायरिंग तथा बम विस्फोट की घटनाएं हुई !बस्तर संभाग की 12 सीटों में खड़े 112 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में रिकॉर्ड हो गया है नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद भी 67.58 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने बाहर निकले बस्तर संभाग में मतदान में सबसे ज्यादा उछाल दंतेवाड़ा शीट में देखा गया यहां 66.63 फ़ीसदी मतदान होने की जानकारी है जो 2019 के उपचुनाव के मतदान 60.59 फ़ीसदी की तुलना में करीब सात फ़ीसदी ज़्यादा है पहली और दूसरी दोनों चरण की मतगणना 3 दिसंबर को होगी मतदान के एक दिन पहले परसों सोमवार को कांकेर जिले के छोटे बेटियां में पूर्व नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आ गया बीएसएफ का जवान प्रकाश चंद्र रायपुर में इलाज के दौरान शहीद हो गया पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि प्रकाश उड़ीसा के बालेश्वर का रहने वाला था बीजापुर सुकुमार एवं कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा फायरिंग बारूदी विस्फोट और मुठभेड़ घटनाओं के अलावा मतदान पंक्तियां लिखे जाने तक आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा बस्तर संभाग में मतदान का प्रतिशत 67.58 रहा सर्वाधिक कांकेर जिले की भानु प्रताप शीट में 79.10 / बीजापुर जिले में सबसे न्यूनतम 40.98 फर्दी मतदान हुआ भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में सुबह 9:00 बजे तक 9.93 11:00 बजे तक 22.97 दोपहर 1:00 बजे तक 44.55 और 3:00 बजे तक 60.92% मतदान हो चुका था शाम 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 70.87 फ़ीसदी तक पहुंच गया इसके बाद भी कई मतदान केदो में मतदाताओं की कतारें लगी रही और मतदान के प्रतिशत में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना है