विवेक कुमार पांडे छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ —भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से लोकतंत्र के इस चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ है! जिसमें आयोग ने 80 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं को घर पहुंच अपने मताधिकार का उपयोग करने की एक सुविधा प्रदान की गई है, वही धरमजयगढ़ विधानसभा सहित पूरे प्रदेश के ऐसे मतदाताओं को इसका लाभ मिलेगा जहां निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी द्वारा उनके घर पहुंच उनसे मतदान करवाया जा रहा है !वही 8 और 9 तारीख को धरमजयगढ़ विधानसभा मै यह मतदान होना है, आज भी लगभग 25 मतदाताओं ने इस मतदान में हिस्सा लिया, वहीं सहायक रिटर्निग ऑफिसर श्री डहरिया ने बताया कि मतदान के इस सुविधा से मतदाताओं में भी अलग उत्साह और उमंग है और आज भी मतदाता इस उम्र में अपने मत का प्रयोग मतदान केंद्र में करने को आतुर भी हैं
वही धर्मजयगढ़ की सबसे उम्र दराज मतदाता रुक्मणी श्रीवास्तव 94 वर्ष ने 1956 के चुनाव को याद कर बताती हैं कि उस समय ना तो बैनर पोस्टर थे ना शोर सराबा हुआ करता था कपड़ों पर स्याही से लिखकर पेड़ों पर लटकाकर प्रचार किया जाता था !प्रत्याशी किसी भी दल के हो लगता ही नहीं था कि वह प्रतिद्वंदी है!