भिलाई ।। देशभर में आतंकियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इस बीच, यूपी एटीएस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार आतंकी विचारधारा का प्रचार कर रहे िभलाई के स्मृतिनगर निवासी वजीहुद्दीन को गिरफ्तार किया है। वजीहुद्दीन के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े थे। पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम और सुपेला थाना पुलिस की टीम यहां भिलाई में आरोपी वजीहुद्दीन पर नजर रखे हुए थी, लेकिन उसकी बहन की शादी होने की वहज से उसे कल गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद ट्रांजिट रिमांड में एटीएस की टीम लखनऊ साथ लेकर गई है।
पिछले दिनों यूपी में उसके विरुद्ध अपराध दर्ज होने के बाद से वह स्मृतिनगर में अपने माता-पिता के घर में छिपा हुआ था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद यूपी पुलिस दुर्ग पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। बता दें कि यूपी एटीएस ने दो दिन पहले दो संदिग्ध आतंकियों अलीगढ़ निवासी अब्दुल्ला अर्सलान और मास बिन तारिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से आईएसआईएस और अलकायदा इंडियन से जुड़े साहित्य और दस्तावेज मिले थे। पुलिस के संदेह है कि वजीदुद्दीन उनसे भी जुड़ा हुआ था।
6 से ज्यादा अफसरों को दो दिन से भिलाई में डेरा
इस मामले में सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि यूपी एटीएस की टीम के 6 से ज्यादा अधिकारी पिछले दो दिनों से भिलाई में डेरा डाले हुए थे। सुपेला पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को काफी गोपनीय तरीके से चलाया गया। इधर आरोपी के पास से मोबाइल, लैंपटॉप सहित कुछ दस्तावेजों को टीम ने जब्त किया है। आरोपी वजीहउद्दीन स्टूडेंट आफ अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से जुडा हुआ है।सविदा प्रोफेसर के रूप में कार्यरत था वह आईएसआईएस से जुड़कर उस विचाराधारा के प्रचारक के रूप में काम कर रहा था। उसके एक और साथी मोहम्मद रिजवान जो आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य है, दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है।