श
धर्मजयगढ़–नगर के आदर्श जूनियर जक्शन मै बच्चो ने बड़े धूम धाम से मनाया दिवाली का पर्व, जिसमे विद्यालय हेड नेहा कोमल ने बच्चो को इस त्योहार के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी वही श्री राम के वनवास के बारे मैं भी उन्हें बताया साथ ही साथ बच्चो को इस त्योहार की विशेषता बताते हुवे उन्होंने कहा की बच्चो को शिक्षा के साथ साथ हमारी संस्कृति व संस्कारो का ज्ञान होना भी जरूरी है