दीपावली पर्व को लेकर बाजार में लौटी रौनक,
चारों तरफ भीड़ से गुलजार रहा मार्केट
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़–दीपावली त्योहार को लेकर रविवार को धरमजयगढ़ मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी वैसे तो आज रविवार का दिन धरमजयगढ़ साफ्ताहिक बाजार का रहता है मगर दीपावली के त्यौहार की वजह से मार्केट में रौनक और भी बढ़ गई आसपास के दूरदराज के ग्रामीण जन भारी संख्या में पहुंचकर यहां खरीदारी करते दिखे ,वहीं मिष्ठान दुकान के साथ-साथ पटाखों के बड़े-बड़े स्टॉल कपड़ों के मार्केट इलेक्ट्रॉनिक , फर्नीचर, सोना चांदी के मार्केट सहित ऑटोमोबाइल कंपनियों की गाड़ी शोरूम में भी खरीदने वालों की भीड़ देखी गई काफी लंबे समय के अंतराल में आज यहां के मार्केट में रौनक बढ़ती हुई दिखाई दी, व्यापारियों के चेहरे में भी मुस्कान दिखाई दी ,वही दीपावली के इस त्यौहार में छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ की ओर से सभी शहर वासियों और प्रदेशवासियों को त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई
दीपावली पर्व को लेकर धरमजयगढ़ के बाजार में लौटी रौनक लोगों ने जमकर की खरीदारी
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment