छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज—-विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती चालू हो गई है ,वही शांति पूर्ण मतदान को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट दिख रही है ,इसी दरमियान आज बीएसएफ के जवानों के साथ भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सके इसको लेकर पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत करने लोगो में विश्वास पैदा करने को लेकर आवश्यक कदम उठाये जा रहे है।
धरमजयगढ़ में आज स्थानीय पुलिस की टीम और बीएसएफ के जवानों ने एसडीओपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला.फ्लैग मार्च धरमजयगढ़ थाने से शुरू हुई जो बस स्टैंड होते हुए राजीव गांधी चौक और फिर निचेपारा पेट्रोल पंप पहुंची जहां से वापस हॉस्पिटल चौक होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करती हुई वापस थाने पहुंची.
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आचार संहिता का पालन करने की अपील भी की।अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।फ्लैग मार्च में अगुवाई एसडीओपी दीपक मिश्रा तहसीलदार भोज लाल डहरिया, नायब तहसीलदार और धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित तिवारी ने की।।
वही एसडीओपी दीपक मिश्रा ने निश्चित निर्भीक होकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की