




रायगढ़ जिले के धर्म जयगढ़ ब्लॉक के ग्राम रायमेर पखाना कोर्ट ग्राम में अच्छे ढंग से पशुपालन को बढ़ावा देने जागृति पैदा करने हैं एवं पशुपालकों की आमदनी को बढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पशु मेले का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिहरिश्चंद्र राठिया जी एवं साध राम भगत जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
दूर दूर से पशुपालकों द्वारा उत्साह से अपने पशुओं को मेले में लाया गया।

पशु पक्षियों की प्रतियोगिता में दुधारू गाय उन्नत नस नस्ल के गाय, बछड़े
बकरी, सूअर, पशु पक्षियों ने भाग लिया। एवं विजय पशुपालक प्रत्याशियों को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत भी किया गया।
उपसंचालक महोदय पशु विभागके द्वारा पशुपालन एवं कृषि के साथ व्यवसायिक ढंग से करने एवं आमदनी अर्जित करने की जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप संचालक महोदय पशु विभाग रायगढ़ एवं तमनार ब्लाक लैलूंगा ब्लॉक धरमजयगढ़ एवं घरघोड़ा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी एवं पशुपालक एवं ग्रामीण जन सरपंच उप सरपंच भारी संख्या में उपस्थित रहे।