




धरमजयगढ़ न्यूज– होली पर्व को लेकर थाने मैं एक महत्पूर्ण बैठक बुलाई गई जिसमे शांति पूर्व इस त्योहार को मनाने के साथ ही साथ पुलिस की चाक चोकंध व्यस्तता को लेकर चर्चा की गई

वही चर्चा के दौरान थाना प्रभारी द्वारा साइबर ठगी को लेकर भी बताया गया की किस तरह एक शिक्षित व्यक्ति भी इसके चंगुल मै फसता ही चला जा रहा है और अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई को खो दे देता है इसे लिए सजाकता बहुत जरूरी है ,देखें वीडियो :
वही होली पर्व की बधाई देने के साथ ही साथ उन्होंने कहा की होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं. और अगर शरारती तत्वों के लोग आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते है तो थाना में तुरंत इसकी सूचना दे उनके विरुद्ध करवाही की जाएगी