




धरमजयगढ़ । एक बड़ी खबर इस वक्त धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र से सामने आ रही है जहां मवेशी तस्करी रोकने गए युवकों के साथ तस्करो ने जमकर मारपीट की है वहीं घटना के बाद इसकी शत करने युवाओं की टीम

धरमजयगढ़ थाने रिपोर्ट करने पहुंची हुई है।आपको बता दे यह पूरा मामला धरमजयगढ़ का है जहां आज सुबह गौ तस्करी की सूचना पर स्थानीय युवाओं की टीम तस्करी पर रोक लगाने पहुंची जिसके बाद जंगल में मवेशियों खोजने के दौरान नगर के दो युवकों के साथ तस्करो द्वारा हाथ मुक्के और बेल्ट से मारपीट की गई है.फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित पक्ष थाने पहुंची हुई है जहां आगे की कार्यवाही जारी है.
