





ज्ञापन के 2 घंटे बाद ही एस.डी.एम दिगेश पटेल प्रतिबंध हेतु आदेश जारी किया
धरमजयगढ़ (दबंगकेसरी) – काफी लम्बे समय के बाद छात्र संघठन ने ज्ञापन सौपा और ज्ञापन सौपने के 2 घंटे बाद आदेश भी जारी हो गया हम बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ छात्र संघठन की जिन्होंने पोस्ट ऑफिस मार्ग पर स्कूल के समय सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक छोटी बड़ी चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध हेतु 19 जून को करीब 2 बजे ज्ञापन सौपा। आवेदन में स्पष्ट लिखा था कि स्कूल के समय में भारी वाहन के आवागमन से स्कूल के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह आवश्यक था। आवेदन को एस.डी.एम दिगेश पटेल गंभीरता से लेते हुए 2 घंटे के अंदर आदेश थाना धरमजयगढ़ और मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत धरमजयगढ़ को स्कूल के समय तक बेरिकेटिंग और भारी वाहन पर प्रतिबंध हेतु आदेशित किया। पोस्ट ऑफिस मार्ग पर भारी वाहन चलती हैं और उसी मार्ग पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं जहाँ विद्यार्थी विद्या अर्जन हेतु जाते हैं और उनकी सुरक्षा शासन प्रशासन और हम सबकी जिम्मेदारी हैं। छात्र संघठन के इस कार्य की नगर की जनता काफी तारीफ कर रही हैं।







