




लैलूंगा वन परिक्षेत्र में 22 हाथियों का दल कर रहा विचरण वन अमला हुआ अलर्ट।
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ लैलूंगा — लैलूंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत पाकरगांव के कक्ष क्रमांक 225 RF में 22 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के विचरण होने की वजह से दोनों और की सड़कों को जाम किया गया है। वही वन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों और अभिभावकों को सुरक्षित सड़क पार करवाया गया है ।

वन विभाग द्वारा सतत हाथियों की निगरानी की जा रही है ।वहीं मौके पर लैलूंगा उपवन मंडलाअधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित पूरा वन अमला मौजूद है।
