धरमजयगढ़ नगर में बड़े ही हर्षोउल्लाश व सावन की रिमझिम बारिस के बीच जबरदस्त उत्साह के साथ मनाया गया सर्व आदिवासी दिवस इस कार्यक्रम में समाज के सभी अतिथिगण सावन के रिमझिम बारिश में भीगते मांदर के थाप में थिरकते नजर आए। सर्व विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को सशक्त बनाने के लिए आज 9 अगस्त को 42 साल पहले संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) ने विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था। आज का यह दिन दुनिया भर के करीब 90 से अधिक देशों में निवास करने वाले जनजाति आदिवासियों को समर्पित है। जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के अधिकारों और अस्तित्व के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है।
