




धर्मजयगढ़ न्यूज़— धर्मजयगढ़ पंचायत के ग्राम कुमा के हितग्राहियों ने समलई स्व सहायता समूह के संचालक पर राशन न देने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी थी। जिसका त्वरित असर देखने को मिला हितग्राहियों की शिकायत पर प्रशासन ने तत्काल संज्ञान में लेते
हुए धर्मजयगढ़ के खाद्य निरीक्षक को जांच अधिकारी बना करके भेजा जहां कुमा के पंचायत भवन परिसर पर समूचा गांव ही इकट्ठा हो गया इतना ही नहीं हितग्राहियों ने एक-एक कर अपना राशन कार्ड भी दिखाया जहां चावल की मात्रा लगभग सभी कार्डों में कम दिखाई दे रही थी ।
राशन विक्रेता की तरफ से कम चावल दिया जाना पाया गया। वहीं कई हितग्राहियों को चना व शक्कर दिया ही नहीं गया है। मौके मैं मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दुकान संचालक के द्वारा हमेशा उन्हें घुमाया जाता है व कभी भी पूरा राशन नहीं दिया जाता वहीं महिलाओं ने भी आरोप लगाए की दुकान संचालक उन्हें बार-बार बोलता है महतारी वंदन योजना का पैसा मिलने की वजह से राशन में कटौती की जा रही है।
वर्जन
खाद्य निरीक्षक धर्मजयगढ़
शिकायत के आधार पर यहां जांच करने के लिए भेजा गया है। मौके मैं 50 हितग्राहियों ने अपने राशन कार्ड को दिखाया है जिसमें चावल की मात्रा प्रति व्यक्ति 5 किलो के हिसाब से बांटना पाया गया है जो की आवंटन के हिसाब से बहुत ही कम है।वही हितग्राहियों को चना,शक्कर का वितरण किया गया है। वही आगे की कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी को दिया जाएगा।
