




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —-हनुमान जयंती को लेकर शहर के सभी हनुमान जी के मंदिरों में तैयारीया अंतिम चरणों में चल रही है.आपको बता दे कि शनिवार 12तारीख को हनुमान भक्त अपने वीर हनुमान जी की जयंती को धूम धाम से मना रहे है।शहर के कचहरी मंदिर,थाना परिसर,रायगढ़ रोड,जयस्तंभ चौक, कोदावरी पारा,मै भव्य आयोजन की तैयारी है सुबह से ही मंदिरों मै पूजा पाठ ,सुंदरकांड, रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा,वही प्रसाद के रूप में पूड़ी,हलवा, खीर, बूंदी,का भोग वितरण किया जाएगा। मंदिर के समितियों ने सनातनियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।