




जशपुर : लोक निर्माण विभाग रायपुर के प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी ने जिला पंचायत कार्यालय के कक्ष क्रमांक 32 में प्रेस वार्ता का आयोजन कर लोक निर्माण विभाग के कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दिया।श्री भतपहरी ने बताया कि इस वक्त जशपुर जिला में हो रहे सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा,यदि विभागीय निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई कमी दिखे अथवा गुणवत्ता पर कहीं भी सवालिया निशान नजर आए तो मुझे तत्काल सूचित करें,विभागीय कार्यों के अच्छे या बुरे कार्यों हेतु मैं खुद जिम्मेदार रहूंगा। मै ऐसे मामले में तत्काल कार्यवाही करूंगा।जशपुर जिला मुख्यमंत्री का जिला है जिसमें विकास कार्यों मे तेजी लाने कसावट के साथ गुणवत्ता युक्त कार्य किया जायेगा।
प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी ने आगे बताया कि वह मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत पत्थलगांव से लेकर कुनकुरी तक निर्माण कार्य के निरीक्षण हेतु आये हैं।यहां का कार्य धीमी गति से चल रहा जिस पर कसावट लाने ठेकेदार को मौके पर बुला निर्देशित किया जायेगा कि निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएं।
प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी ने आगे बताया कि अत्यंत ही निम्न दर अंकित कर निविदा प्राप्त करने वाले ठेकेदारों से गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कराया जाना विभाग की जिम्मेदारी है ऐसे निविदा में सही ढंग से कार्य कराया जाना विभाग के एच.ओ.डी.की जिम्मेदारी है साथ ही कार्य सही या गलत होने पर जिम्मेदार विभाग का एच.ओ.डी. ही होगा।
प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी ने आगे बताया कि बगीचा रौनी मार्ग के निर्माण कार्य में शिकायत मिला है उसका निरीक्षण करने वह खुद मौके पर जायेंगे और उचित कार्यवाही आगे करेंगे। उन्होंने बताया कि चराई डांड दमेरा मार्ग के सुधार का कार्य जल्द ही कराया जायेगा इसके लिये अनुपूरक बजट में कार्ययोजना बना स्वीकृति लेने का रणनीति बनाया गया है,इस वक्त इस सड़क की ग्रेडिएंस 07 प्रतिशत से ज्यादा है जिसे कम करने नए सिरे से सर्वे कर डीपीआर तैयार कराया जा रहा है, और आगामी अनुपूरक बजट में इसे लेने का प्रावधान तैयार किया गया है।
प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी ने आगे बताया कि लुड़ेग से फरसाबहार तपकरा मार्ग के निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है।एक माह के अंदर प्रक्रिया पूर्ण कर 2026 जून तक कार्य पूर्ण भी करा दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि कुनकुरी, तपकरा, लवाकेरा तक सड़क निर्माण के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। जिसकी लम्बाई 40.60 किलोमीटर है। इसी प्रकार करमीटीकरा, डूमरबहार मार्ग, लम्बाई 20.20 किलो मीटर और बगिया हेलिपेड लाउन्ज का कार्य पूर्ण किया गया है। जिसका विगत दिवस 6 अप्रैल 25 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शुभारंभ किया है।
प्रमुख अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पहले पूरा करना है, सड़क निर्माण के कार्य को प्रथमिकता देते हुए इसके गुणवत्ता में किसी तरह की समझौता नहीं किया जाएगा। जितने भी प्रगति रथ सड़क के कार्य है तेजी से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सीई एन.के.जयंत, महादेव लहरें, एमएल उरांव,आरएस तोमर एवं पत्थलगांव और जशपुर लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।