






धनबादा कंपनी भालूपखना का मामला हुआ हाईप्रोफाइल,भू अर्जन से ज्यादा जमीन कंपनी के कब्जे मै ग्रामीणों ने की लिखित शिकायत।
धर्मजयगढ़ न्यूज़ — धर्मजयगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत भालूपखना ग्राम मै निर्माणाधीन 7.50 मेगावाट लघु जल विद्युत परियोजना का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है।कुछ दिनों पूर्व कंपनी प्रबंधन के वादाखिलाफी से नाराज होकर ग्रामीणों के साथ मिलकर भाजपा के युवा नेता ने मोर्चा खोला था।

वही अब ग्रामीणों ने स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि धनबादा कंपनी द्वारा भू अर्जन की गई भूमि से कई ज्यादा भूमि मै निर्माण किया गया है। जिसकी ग्रामीणों ने सीमांकन कर जांच की मांग की है। वही ग्रामीणों ने बताया है कि उन्हें अतिरिक्त भूमि पर जिस पर की कार्य किया गया है का भी भू अर्जन के तहत मुआवजा की मांग की है।






