




धरमजयगढ़।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण , कश्मीर से धारा 370हटाने,35 अ हटाने,तीन तलाक समाप्त करने,महिलाओं को आरक्षण देने,जनधन के तहत करोड़ों बैंक खाता खुलवाने,गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का पूरे विश्व में डंका बज रहा उक्त बातें वक्ता के रूप में सक्रिय सदस्यों को संबोधित करते हुए राधेश्याम राठिया ने कही।अपने आज मंडल धर्मजयगढ में ब्लॉक स्तरीय सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई।

जिसमें धर्मजयगढ मंडल,छाल मंडल,बाकारूमा मंडल एवं कापू मंडल के सक्रिय सदस्य गंण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि राधे श्याम राठिया सांसद एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता छाया विधायक सम्माननीय हरीश चंद्र राठिया जी रहे एवं अध्यक्षता सम्माननीय टिकाराम पटेल जी किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया।सर्वप्रथम टिकाराम जी का संपूर्ण जीवन परिचय अनिल पांडेय महामंत्री जी ने किया, उसके पश्चात् अध्यक्षता कर रहे टीकाराम पटेल जी ने छाया विधायक जी का संपूर्ण जीवन परिचय दिया। हरिश्चंद्र राठिया ने 1980, से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता प्रदेश भाजपा सदस्य सम्माननीय गुरूपाल भल्ला जी रहे एवं अध्यक्षता श्रीमती रजनी राठिया जिला मंत्री जी रही।जहां उनके जिवन परिचय के पश्चात उनके द्वारा सम्माननीय गुरूपाल भल्ला जी का संपूर्ण जीवन परिचय का वाचन किया गया।

सम्माननीय भल्ला जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को मिल रहा नव गती, विषय पर प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा की उपलब्धियों को विस्तार पूर्वक बताया।
तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सम्माननीय राधेश्याम राठिया जी रहे एवं अध्यक्षता कर रहे श्रीमती लिनव राठिया जी ने उनका संपूर्ण जीवन परिचय दिया।उसके पश्चात लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 11वर्ष के बड़े फैसले के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।इस बिच भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण संयोजक गोकुल नारायण यादव, एवं प्रभारी सुनील ठाकुर जी ने अतिथियों के द्वारा लोगों को भाजपा गमछा पहना कर स्वागत किया एवं भाजपा प्रवेश कराया।

समापन एवं आभार मंडल अध्यक्ष भरत साहू जी ने किया।उक्त अवसर पर , नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, नगर उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव,जनपद उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य पुनेश्वर राठिया, पूर्णिमा बैगा, श्याम बिहारी शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष निलमणी पटेल,विनय पांडेय,विनय शर्मा, महेश चैनानी,शशी पटेल,तरूणा श्याम साहू, मोती बेहरा, टार्जन भारती,विजय यादव,इंदू जेठवानी,समय अग्रवाल,नीरज अग्रवाल, जगदीश सरकार,नरेश राठिया,विनोद पटेल, विश्वजीत विश्वास, जनक राम डनसेना, संजय विश्वकर्मा, भोगेश्वर बेहरा, धनेश्वर भट्ट,,सहित सभापति ,बीडीसी,चारों मंडल के मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

महिलाओं में विंणा विश्वास, रोहणी चंद्रा,राशि बाई राठिया,नवीना यादव, शिल्पा भारती, गीता यादव,मितू भद्र,मैना राठिया, निर्मला कश्यप, रागिनी बाजपेई,उमा मानिकपुरी,मीना बरीहा,शिल्पा भारती,बिंदु देहरी,कलिस्ता एक्का,पूजा बेहरा,मैना राठिया, मीतू भद्र, नीतू अधिकारी सहित सैकड़ों सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंच संचालन महामंत्री अनिल पांडेय ने किया।