
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों द्वारा विगत एक माह से चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन को बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन के दबाव में सरकार को आखिरकार पीछे हटना पड़ा और आज उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से हुई चर्चा के बाद आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की गई।संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह पैकरा ने आज एक पत्र के माध्यम से प्रदेशवासियों को जानकारी दी कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से आंदोलन के दौरान सौहार्द्रपूर्ण और सकारात्मक बातचीत हुई, जिसमें सचिवों की प्रमुख माँगों पर सरकार ने सहमति दी है। उन्होंने बताया कि आंदोलन को फिलहाल “आगामी तिथि तक स्थगित” कर दिया गया है।

आंदोलन की पृष्ठभूमि :17 मार्च 2025 से छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मुख्य माँग—शासकीयकरण को लेकर आंदोलित थे। पंचायत सचिवों का कहना था कि वे वर्षों से राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों में शासन-प्रशासन की नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू कर रहे हैं, फिर भी उन्हें अस्थायी और संविदा जैसे असुरक्षित पदों पर रखा गया है।
