
घरघोड़ा न्यूज़ —- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 जयंती के अवसर पर आज दिनांक 12.11.2025 को घरघोड़ा के गायत्री मंदिर परिसर से तमनार तक लगभग 15 किलोमीटर की पद यात्रा का आयोजन किया गया.

जिसे प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान,ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमे सभी शामिल हुए. वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा मौजूद सभी लोगो को शपथ भी दिलवाई गई.

जिसमे स्थानीय वस्तुओ का इस्तमाल करने और स्वदेशी अपनाने की बाते कही गई.राज्य सभा सांसद नें बताया की सरदार वल्लभभाई पटेल वह व्यक्तित्व हैं,
जिन्होंने 561 रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की एकता का मजबूत ढांचा खड़ा किया, यह रैली उन्हें समर्पित है।सांसद राधेश्याम राठिया नें बताया की सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी हैं। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज हम एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र के रूप में खड़े हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए देश निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा के साथ रथ निकाली गई।
जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों पर पदयात्र की और एकता का संदेश दिया यहां से सैकड़ों छात्र 100 मीटर तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए। युवाओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। शहर के विभिन्न मार्गों पर नागरिकों ने फूल-मालाओं और पुष्प वर्षा से रैली का स्वागत किया।
अवसर पर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में युवाओं को सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और उनकी प्रेरक जीवनी के विषय में जानकारी दी गई।
