




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ — धरमजयगढ़ के ग्राम कोईलार में आज सुबह एक बड़े हादसे की आशंका उत्पन्न हो गई। जब 100 से अधिक हाथियों का झुंड अचानक गांव में घुस आया. हाथियों के आमद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग एकजुट होकर हाथियों को देख अपनी जान जोखिम में डालकर पास पहुंचे और हाथियों को खदेड़ने की कोशिश करने लगे.हैरान करने वाली बात यह है कि ग्रामीणों को अपनी जान का डर नहीं था. हाथियों के विशाल झुंड को खदेड़ने के लिए उसके पास जाने से बड़ी घटना हो सकती थी. हालंकि गनीमत रही कि हाथियों ने कोई आक्रामकता नहीं दिखाई और हाथियों का दल आगे की ओर बढ़ गया. बताया जा रहा है कि भारत माला सड़क परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं इस सड़क परियोजना के लिए भी कई सैकड़ो हजारों पेड़ों की भी बली दी गई है। जंगलों को उजाड़ कर सड़क निर्माणकार्य किया जा रहा है । ऐसे में हाथी जाए भी तो कहां?? यह भी एक बड़ा सवाल धर्मजयगढ़ वन मंडल पर बना हुआ है। बहरहाल हाथियों ने भी जंगल समाप्त होता देख शहर और गांव की तरफ अपना रुख बना लिया है।