




– धरमजयगढ़।
जशपुर से दुर्ग जा रही श्री राम बस में अचानक आग लग गई कोई हताहत नहीं, यात्रियों के समान और बस जल गई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जशपुर से दुर्ग जा रही यात्री बस धरमजयगढ़ के सिसरिंगा मंदिर के पास बस का टायर फटने से आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी की पूरी तरह बस और यात्रियों के समान जल गई। धरमजयगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंच गई। यात्रियों को घटना स्थल से दूसरे बस से धरमजयगढ़ लाया जा रहा है।वही
आगजनी की इस घटना से फायर ब्रिगेड गाड़ी की मांग लगातार स्थानीय जनों द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दे कुछ दिनों पूर्व भी शहर के बीच बस स्टैंड की दुकान मैं भी आग लग गई थी जिसे स्थानीय जनों की मदत से बुझाया जा सका था। वहीं शहर के रिहायशी एरिया मैं कई पेट्रोल पंप भी है ।जिससे सुरछा की दृष्टि से यहां भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी का होना अत्यंत आवश्यक है। लगातार बड़ रही इन घटनाओं को देखते हुवे प्रशासन और नगरीय निकाय को भी इस और ध्यान आकर्षित करना होगा।