




छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ कापू—महिला बाल विकास कापू परियोजना के अंतर्गत आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक पौधा मां के नाम ,चार पौधा बेटियों के नाम का आयोजन किया गया इसमें मुख्य रूप से महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कापू सुनीता खलखो , सरपंच दखाराम उप सरपंच नीरज शर्मा जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य श्याम बिहारी शर्मा जनपद पंचायत सदस्या श्रीमती तिवारी,डाक्टर दीपशिखा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गढ़ मौजूद रहे

आपको बता दें कि
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर समूचे भारत मे यह कार्यक्रम किया जा रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन पर इसे और भी आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने,धरती का तापमान कम करने,भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण मै महत्पूर्ण योगदान करने मैं समर्थ होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर “एक पेड़ मां के नाम”

अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 111 वें एपिसोड में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक देशवासी से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी। प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई।
