





जय श्री परशुराम
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ कापू —- परशुराम जयंती मनाने को लेकर आज सर्व ब्राह्मण समाज कापू क्षेत्र के सम्माननीय सदस्यों का आवश्यक बैठक श्री गौरी शंकर मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें समाज द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के दिन भव्य आयोजन की बाते कही गई।
भगवान श्री परशुराम जी की झांकी श्री हनुमान मंदिर से शाम 5 बजे प्रारंभ होकर श्री गौरी शंकर मंदिर में समापन होगी।
झांकी के बाद सार्वजनिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ तद उपरांत आरती सामूहिक भोजन पश्चात कार्यक्रम का समापन।वही इस वर्ष समाज का गठन होने के बाद भगवान परशुराम जन्मोत्सव का पहला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे सभी अपना बहुमूल्य समय प्रदान कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने मैं समाज जुटा दिख रहा है।







