




अंबेटिकरा का हर संभव विकास किया जाएगा= राधेश्याम राठिया
धरमजयगढ़।
रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया अंबेटिकरा के आनंद मेला में उपस्थित होकर समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि अंबेटिकरा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा।चैत्र नवरात्र मेला अंबेटिकरा भक्तजनों के रिकॉर्ड उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ।मेला के मुख्य आकर्षण लोक नृत्य प्रतियोगिता में चार नाटक पार्टियों ने भाग लिया।सांसद राधेश्याम राठिया,शासकीय मंदिर समिति के अध्यक्ष एसडीएम धनराज मरकाम,शासकीय मंदिर समिति के सचिव टीकाराम पटेल के उद्बोधन के पश्चात लोक नृत्य प्रतियोगिता शुरू हुआ और रातभर यह प्रतियोगिता चलते रहा।शासकीय मंदिर समिति के सदस्य और मेला समिति के संयोजक आशीष विश्वास के संयोजकत्व और पैमाषीराम राठिया के अध्यक्षता में आयोजित आनंद मेला में इस वर्ष लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इसी तरह दो हजार पच्चासी लोगों ने मनोकामना ज्योति कलश स्थापना कराकर अपनी मांगे मांगी हैं।इस वर्ष चैत्र नवरात्र के दरम्यान दो दिन जगराता का आयोजन किया गया था।डॉक्टर निरंजन मिश्रा के संयोजन में मां भवानी जागरण सीतापुर द्वारा प्रस्तुत जगराता का लोगों ने भारी आनंद लिया।इसी प्रकार चार अप्रैल को मां भगवती जागरण मंच अमरकंटक के बृजकिशोर गुप्ता द्वारा प्रस्तुत जगराता का भी भक्तों ने आनंद उठाया।इस वर्ष बड़ा झूला और रेल गाड़ी,जंपिंग पॉइंट इत्यादि भी आकर्षण का केंद्र था।लोक नाट्य प्रतियोगिता में चार गांव पहला उदउदा को 31000 इक्कतीस हजार पुरस्कार, दूसरा चिर्रा 21000 इक्कीस हजार रुपए,तीसरा 15000 पंद्रह हजार रुपए एवं संतावना के रूप में 11000 ग्यारह हजार रुपए पारितोषिक स्वरूप प्रदान किए गए।मां भगवती देवी अंबेटिकरा का प्रताप दिनों दिन फैलते जा रहा है।यही वजह है की दिनोदिन लोगों का दूर दराज से आना बढ़ते ही जा रहा है।पूरे आयोजन में शासकीय मंदिर समिति एवं मेला समिति का अहम योगदान रहता है।