धर्मजयगढ़ न्यूज़—- लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मजयगढ़ निवासी शैलेश श्रीवाश का रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहे ईलाज के दौरान दुखद निधन के समाचार मिलते ही पूरे शहर में उनके चहेतो,मित्रो, परिजनों मै गम का माहौल है।वही उनके पार्थिव शरीर को सुबह तक रायपुर से उनके नीचेपारा आवास लाया जाएगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा सुबह मांड नदी के घाट मै किया जाएगा।
धर्मजयगढ़ निवासी शैलेश श्रीवाश के दुखद निधन से शहर में पसरा ग़म का माहौल।
ChhattisgarhToday24.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप छत्तीसगढ़, देश-विदेश एवं स्थानीय खबरों को पढ़ सकते हैं।
Leave a comment