
धरमजयगढ़ का गौरवप्राप्त पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय का वार्षिकउत्सव समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न, मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद राधेश्याम राठिया, अनिल सरकार व अन्य विशिष्ट अतिथियों के गरिमा मय उपस्थिति में संपन्न हुआ!
धरमजयगढ़ न्यूज़ —- धरमजयगढ़ का गौरव प्राप्त पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय में आज शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राधेश्याम राठिया,अनिल सरकार, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, मंडल के अध्यक्ष भरत लाल साहू जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता,

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जगन्नाथ यादव, महेश चैनानी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित पर हुआ. तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदन का गायन किया गया.
विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित अतिथि गणों का पुष्पहार से स्वागत किया गया.वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शानदार संस्कृति कार्यक्रम नाच गाने का आयोजन हुआ. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समूचे भारतवर्ष की संस्कृति विरासत को एक झांकी के रूप में प्रदर्शित किया गया जो लोगो को काफी ही मन मोहित कर रहा था. वही अपने उद्बोधन में सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने इस विद्यालय को पूरे क्षेत्र का गौरव प्राप्त विद्यालय बताया जहां समूचे ग्रामीण तबके के बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

पहले जहां सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जाती थी. अब शासकीय पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय जैसे स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम सहित उच्च शिक्षा एक मध्यम वर्गीय परिवार का बच्चा भी कर रहा है. ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी प्रतिभा पहचानने एवं निखारने का अवसर मिलता है.विद्यालय के प्राचार्य श्री हकीउल्लाह खान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों एवं समग्र प्रगति की जानकारी दी।
वही इस क्षेत्र भर में पीएम विद्यालय को आसपास का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बताया जहां विद्यार्थियों की संख्या लगभग 1060 बताया गया.वहीं बैठक व्यवस्था के अभाव बताते हुवे अतिरिक्त तीन कक्ष की मांग की गई. साथ ही साथ शुद्ध पेयजल के लिए एक वाटर फिल्टर की भी मांग रखी गई. जिसे सांसद ने घोषणा करते हुए प्राचार्य की मांगों को स्वीकार कर हुए जल्द ही इस कार्य को
कलेक्टर महोदय के संज्ञान में देकर किए जाने का आश्वासन दिया. वही आज के इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद विजय यादव टार्जन भारती जानू सिदार मंडल भाजपा के महामंत्री भोगेश्वर बेहरा, जगदीश सरकार, धनेश्वर भट्ट मोती बेहरा, सुनील अग्रवाल, राज पटेल विवेक पांडे, सहित अभिभावकों की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ!
