




धर्मजयगढ़ न्यूज़ —छत्तीसगढ़ राज्य इस वर्ष अपनी स्थापना की रजत जयंती मना रहा है। यह वर्ष सौभाग्य से छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है, जिसे राज्य सरकार “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मना रही है। सुशासन की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में सुशासन तिहार-2025 का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है।
इसी तत्वाधान में आज से धर्मजयगढ़ नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष सीएमओ इंजीनियर पार्षदों की उपस्थिति में आमजनों ने अपने अपने समस्याओं का आवेदन लेकर आये
जहां कई समस्याओं का तत्काल भी निराकरण किया जा रहा है। बाकी बचे समस्याओं का निराकरण जांच कर जल्द किया जाना है,
आज के शिविर में आए आवेदन मै पेयजल,बिजली ,सड़क, नाली जैसी समस्याओं का आवेदन दिया गया है।